पहली लोहड़ी है तो इस दिन तैयार होने के लिए कपड़ों का चयन बहुत जरूरी है, उसमें भी रंगों का खास खयाल रखिए, नई नवेली दुल्हन है तो आपको लाल गुलाबी रंग के कपड़े पहनने, चाहिए
ई नवेली दुल्हन है तो आपको उस हिसाब से तैयार होना चाहिए, ज्वेलरी में मांग टीका कानों में ईयररिंग, हाथों में चूड़ियां और हैवी दुपट्टे के साथ आपको अपना लुक कंप्लीट करना चाहिए.
दूसरे लोगों से हट कर दिखना चाहती हैं तो आप जानवी कपूर की तरह पिंक कलर की साड़ी पहन सकती हैं,ये सिंपल और सोबर के साथ नई दुल्हन के लिए एकदम सही है.
नई दुल्हन हैं और सिंपल लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट के लुक से इंस्पिरेशन लेना चाहिए, इसका कलर भी बहुत प्यारा है और काफी क्लासी भी हैं.
लोहड़ी पर नई दुल्हन शरारा सेट से खुद को तैयार कर सकती हैं. वेलवेट शरारा सेट या मिट्टी वर्क शरारा सेट से इस मौके पर खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है
नई-नई शादी हुई है और लोहड़ी के त्यौहार में शामिल होने वाली है तो आपको कुछ इस तरह से टिप्स लेकर अपने लुक को क्रिएट करना चाहिए