टीना दत्ता का पास्ट रिलेशनशिप पर छलका दर्द, कहा- 'मेरे साथ गाली-गलौज

Arrow

‘उतरन’ फेम टीना दत्ता इन दिनों शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान ने टीना दत्ता को फेक बताया था.

Arrow

सलमान खान ने कहा था कि टीना दत्ता शालीन भनोट के साथ प्यार का नाटक कर रही थीं, वह शालीन के साथ गेम खेल रही थीं. इस वजह से अब टीना ने शालीन से दूरी बना ली है.

शो में कई बार शालीन भनोट टीना दत्ता के साथ अग्रेसिव होते हुए नजर आए हैं. अब वह सलमान खान के स्टेटमेंट के साथ शालीन के अग्रेसिव बिहेवियर की वजह से भी उनसे दूरी बनाए हुए हैं.

Arrow

हाल ही में, टीना दत्ता ने प्रियंका चाहर और श्रीजिता डे से बातचीत में अपने पास्ट रिलेशनशिप का दर्द शेयर किया है.

Arrow

टीना ने बताया कि उनका पास्ट रिलेशनशिप भी शालीन भनोट की तरह था. शुरू-शुरू में सब अच्छा था और बाद में एक्स बॉयफ्रेंड का अग्रेशन शुरू हो गया था.

Arrow

टीना ने कहा, “एक साल तो मेरा बहुत अच्छा चल रहा था. अमेजिंग था, नेक्स्ट लेवल था. तीसरे या चौथे साल में उसका अग्रेशन शुरू हो गया था और अग्रेशन कैसे होता था- गाली गलौज करना.

Arrow