सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट फील्ड पर बल्ला आग उगल रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर फैमली संग फोटो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल कई फोटो में सूर्यकुमार यादव के साथ वाइफ देविसा नजर आ रही हैं. दरअसल, देविसा अकसर क्रिकेट मैदान पर सूर्यकुमार यादव को चीयर करती दिख जाती हैं.
सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर वन बल्लेबाज हैं. इसके अलावा इस भारतीय खिलाड़ी के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा. सूर्यकुमार यादव ने खासकर टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है.
सूर्यकुमार यादव वाइफ देविसा के अलावा परिवार के बाकी सदस्यों के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सूर्यकुमार यादव के माता और पिता भी नजर आ रहे हैं.
दरअसल, सूर्यकुमार यादव मूलतः उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं, लेकिन उनके पिता मुंबई में जॉब करते हैं. इस वजह से पूरी फैमली मुंबई में ही रहती है.
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक बनाया. इस खिलाड़ी ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली.