उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. अक्सर उनके अनोखे और ऊटपटांग अंदाज की झलकें इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
उर्फी जावेद ने हाल ही में बहनों संग पार्टी की. इस पार्टी की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें वायरल हैं. इनमें उर्फी अपनी बहनों के साथ पार्टी करती नजर आई हैं.
उर्फी जावेद ने अपनी दो बहनों उरुसा जावेद और अस्फी जावेद के साथ इस रूफटॉप पार्टी को एन्जॉय किया.
लुक्स की बात करें तो उर्फी ने जालीदार आउटफिट में अपना ग्लैमर बिखेरा, वहीं उनकी बहन अस्फी ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस में दिखीं.
इस दौरान उनकी एक और बहन उरुसा ने लेमन ग्रीन कलर का वन पीस पहना हुआ है. तस्वीरों में दिख रही जावेद सिस्टर्स की यारी सोशल मीडिया पर छाई हुई है
वैसे भी उर्फी अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. हर बार अपने ओवर द टॉप लुक्स से सरप्राइज करती हैं.