Urvashi Rautela ने बताया कौन है उनकी जिंदगी का RP

Arrow

र्वशी रौतेला बीते काफी महीनो से सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं. दरअसल उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर पी नाम का एक शख्स उनके लिए पूरी रात लॉबी में इंतजार करता रहा था.

Arrow

ऐसे में लोगों को गलतफहमी हुई कि वह आर पी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं, दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब विवाद देखने को मिला था.

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इन सभी अफवाहों पर से पर्दा उठाते हुए असली आर पी के साथ तस्वीर शेयर की है. और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि राम राम पोथिनेनी हैं.

Arrow

उर्वशी रौतेला ने राम के साथ तस्वीर पेश करते हुए कैप्शन में लिखा - #आरपी... साथ ही रोज और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए.

Arrow

उर्वशी और राम की तस्वीर पर फैंस के मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

Arrow

तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि-इस आर पी ने तो इस स्टोरी में फिल्मी कहानी से भी तगड़ा ट्विस्ट ला दिया..

Arrow