र्वशी रौतेला बीते काफी महीनो से सुर्खियों के बाजार में छाई हुई हैं. दरअसल उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आर पी नाम का एक शख्स उनके लिए पूरी रात लॉबी में इंतजार करता रहा था.
ऐसे में लोगों को गलतफहमी हुई कि वह आर पी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं, दोनों के बीच सोशल मीडिया पर खूब विवाद देखने को मिला था.
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इन सभी अफवाहों पर से पर्दा उठाते हुए असली आर पी के साथ तस्वीर शेयर की है. और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि राम राम पोथिनेनी हैं.
उर्वशी रौतेला ने राम के साथ तस्वीर पेश करते हुए कैप्शन में लिखा - #आरपी... साथ ही रोज और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किए.
उर्वशी और राम की तस्वीर पर फैंस के मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि-इस आर पी ने तो इस स्टोरी में फिल्मी कहानी से भी तगड़ा ट्विस्ट ला दिया..