भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं.
विराट कोहली भारत-पाक टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 मैचों में 406 रन जड़े हैं.
इस दौरान विराट का बल्लेबाजी औसत 67.66 और स्ट्राइक रेट 119.06 रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
भारत-पाक टी20 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान महज तीन मैचों में 193 रन जड़ चुके हैं.
पाकिस्तान के वेटरन खिलाड़ी शोएब मलिक यहां तीसरे पायदान पर हैं. शोएब ने भारत के खिलाफ 9 मैचों में 27.33 की बल्लेबाजी औसत और 103.79 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं.
मोहम्मद हफीज भारत-पाक टी20 मैचों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हफीज ने 8 मैचों में 26 की बल्लेबाजी औसत और 118.18 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं.