शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी लेट आने की आदत और रातों को जगने के लिए मशहूर हैं. खुद शाहरुख भी कई बार इस पर बात कर चुके हैं.
इन दिनों शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख खान और गौरी खान फोन पर बात करते दिख रहे हैं.
इस दौरान गौरी खान, शाहरुख को उनकी स्लीपिंग पेटर्नस को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं और ऐसा लग रहा गौरी इससे काफी परेशान हैं.
गौरी खान की बातें सुनकर शाहरुख उन्हें समझाते दिख रहे हैं ''गौरी, बस यह सब जाने दो. आप मुझे इतने सालों से जानते हैं कि आप मेरे सोने के तरीके पर चर्चा नहीं कर सकते.''
शाहरुख आगे कहते हैं कि वो ये सब हैंडल कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'तुम बस आराम करो. मैं इतना तो कर लूंगा. मैं 44 साल हूं, इतना तो मैं हैंडल कर लूंगा ना मैं.'
बता दें कि गौरी, शाहरुख की पहली प्रेमिका थी और दोनों के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.