जब संभाले नहीं संभला उर्फी की साड़ी का पल्ला!

Arrow

उर्फी ने इस फोटो में भी सी ग्रीन कलर की खूबसूरत फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है. इस कोलाज की पहली फोटो में भी उर्फी की साड़ी का पल्ला सही जगह नहीं है

Arrow

उर्फी इन तस्वीरों में भी पल्ले के साथ कुछ कर रही हैं. नीली साड़ी में लुक तो उर्फी ने काफी रॉयल लिया है लेकिन दूसरी ही फोटो में उर्फी पल्ले को हाथ में लेकर अपने चेहरे को धूप से ढकने की कोशिश कर रही हैं.

इस फोटो में उर्फी की साड़ी के पल्ले को हवा या किसी बाहरी ताकत ने नहीं उड़ाया है बल्कि पहली फोटो में एक्ट्रेस खुद ही अपने पल्लू को उड़ाकर पोज कर रही हैं. 

Arrow

ये एक बेहद बोल्ड फोटो है जिसमें ब्लाउज के नीचे का उर्फी का टैटू भी नजर आ रहा हा.

Arrow

पहली फोटो में तो उर्फी की साड़ी का पल्ला सही जगह है लेकिन दूसरी ही पिक्चर में उर्फी का पल्ला उतरकर उनके हाथ में आ गया है.

Arrow

फिलहाल वो अली गोनी को डेट कर रही हैं और खबरें हैं कि जल्द ही दोनों शादी भी कर सकत हैं.

Arrow