जब शादीशुदा महेश भूपति पर आ गया था लारा दत्ता का दिल

Arrow

लारा साल 2000 में ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, महेश ‘ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट’ जीतने वाले पहले भारतीय हैं. दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खासी कामयाबी हासिल की.

Arrow

16 अप्रैल 1978 के दिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मी लारा दत्ता का परिवार 1981 में बैंगलोर शिफ्ट हो गया था. वहीं, 7 जून 1974 के दिन जन्मे महेश भूपति चेन्नई से ताल्लुक रखते हैं.

अब लारा की लव लाइफ की बात करें तो उनकी जिंदगी में सबसे पहले भूटान से ताल्लुक रखने वाले केली दोरजी आए, जो मुंबई में मॉडल थे. दोनों ने करीब नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

Arrow

इसके बाद लारा का नाम एक्टर डीनो मोरिया के साथ जुड़ा. हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.

Arrow

अब लारा की जिंदगी में महेश की एंट्री हुई. दोनों पहली बार महेश की स्पोर्ट्स कंपनी में कुछ काम के चलते बिजनेस मीटिंग के तहत मिले थे. कहा जाता है कि इसके बाद ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

Arrow

साल 2011 में 16 फरवरी के दिन दोनों ने बांद्रा में शादी कर ली. इसके चार दिन बाद 20 फरवरी को इन्होंने गोवा के कंडोलिम में सनसेट पॉइंट पर चर्च वेडिंग भी की थी.

Arrow