सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 के दिन बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. पटना में शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद सुशांत दिल्ली आ गए और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की.
सुशांत जिस वक्त दिल्ली टेक्नॉलजिक यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, उस दौरान उन्होंने एक डांस क्लास में हिस्सा लिया. इसके बाद सुशांत को लगा कि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना चाहिए.
करियर का फोकस बदलते ही सुशांत का मन इंजीनियरिंग में नहीं लगा. इसके बाद वह मुंबई चले गए और नादिरा बब्बर के थिएटर से जुड़ गए. पवित्र रिश्ता सीरियल से सुशांत का फिल्मों में जाने का रास्ता खुल गया.
अब हम आपको सुशांत का वह किस्सा बता रहे हैं, जब वह अपनी मां के लिए नाव से ही अपने ननिहाल पहुंच गए थे.
दरअसल, सुशांत अपनी मां से बेइंतहा प्यार करते थे. ऐसे में उनकी मन्नत पूरी करने के लिए नाव से ही अपने ननिहाल चले गए थे.
सुशांत की नानी का घर बिहार के खगड़िया जिले के बौरने गांव में है. यह गांव बागमती नदी के किनारे है. यहां आने का एकमात्र साधन नाव ही है.