उड़ती जुल्फें लहराते हुए कहां चलीं Sunny Leone

Arrow

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को लंबे वक्त बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

Arrow

जैसे ही मीडिया के कैमरा के सामने सनी लियोनी हाजिर हुईं तो सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ उन्हीं पर टिक गईं.

वैसे आज मौसम ही कुछ ऐसा था कि जैसे ही सनी लियोनी पीछे मुड़ती हैं वैसे ही तेज हवाएं चलने लगती हैं, और सनी लियोनी की उड़ती जुल्फें फैंस के दिलों को ढेर कर जाती हैं.

Arrow

इस दौरान सनी लियोन ने फंकी आउटफिट्स को अपना एयरपोर्ट लुक बनाया.

Arrow

सनी लियोनी के ऑल ओवर लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने पैरट ग्रीन ट्राउजर के साथ पिंक एंड वाइट क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ था.

Arrow

व्हाइट स्नीकर्स, ग्लेर्स और हैंड बैग के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Arrow