कौन हैं Dipika Kakkar की ननद Saba Ibrahim के शौहर?

Arrow

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakkar) की लाडली ननद सबा (Saba Ibrahim) की शादी हाल ही में खालिद नियाज उर्फ सनी संग हुई है. जानिए आखिर कौन है उनका शौहर सनी.

Arrow

सबा इब्राहिम की शादी खालिद नियाज उर्फ सनी संग हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना स्मार्ट दिखने वाला सनी आखिर है कौन?

सबा और सनी पिछले 7 सालों से रिलेशन में रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद सबा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी थी.

Arrow

सबा ने बताया था कि सनी ने एक साल पहले ही उनके कहने पर दुबई में अपनी नौकरी छोड़ी थी.

Arrow

सबा ने बताया था कि सनी ने सिर्फ मेरी इच्छा की खातिर दुबई में इतनी अच्छी नौकरी छोड़ दी, जबकि उनका ऐसा करने का बिल्कुल मन नहीं था.

Arrow

सबा के अनुसार वो दुबई में सेटल नहीं होना चाहती थीं, उन्हें परिवार के पास ही रहना था इसलिए उन्होंने सनी को नौकरी छोड़ने के लिए कहा था.

Arrow