ग्लैमर की दुनिया छोड़ सना खान ने क्यों चुना हिजाब?

Arrow

2020 में सना खान ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर जानकारी दी कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं और अब हिजाब पहनेंगी तो ये काफी शॉकिंग था.

Arrow

इन सबके अलावा सना ने मुफ्ती अनस संग निकाह कर लिया और निकल पड़ी धर्म के रास्ते पर. सना ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा खुद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर किया था.

हिजाब पहनने के फैसले के बारे में बात करते हुए सना ने कहा कि मानती हूं मेरी पिछली जिंदगी में सबकुछ था मेरे पास नाम, पैसा, दौलत, शोहरत.

Arrow

सना ने आगे कहा कि तब वो सबकुछ कर सकती थीं, जो वो करना चाहती थीं. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें खुशी महसूस नहीं होती थी. इसकी वजह से सना डिप्रेशन में भी चली गईं.

Arrow

सना ने बताया कि फिर उन्हें अल्लाह ने संकेत दिया. 2019 में रमजान के महीने में सना को सपने में उनकी जलती हुई कब्र दिखाई दी. सना ने उस कब्र में खुद को देखा था.

Arrow

सना ने सोचा कि ये अल्लाह का संकेत ही है कि अगर मैं नहीं बदली तो मेरा ऐसा ही अंत होगा. सना कहती हैं मुझे अच्छे से वो बदलाव याद है जो उस वक्त हुए थे.

Arrow