टीवी रिएलिटी सो बिग बॉस 13 से फेम पाने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. शहनाज को लोग बेहद पसंद करते हैं, यही वजह है कि उनके काम की हर तरफ तारीफ होती है.
शहनाज गिल का जन्म पंजाब के ब्यास शहर में 27 जनवरी 1993 में हुआ था. वो एक सिख फैमिली में ताल्लुक रखती हैं. हालांकि इन दिनों उनका परिवार चंडीगढ़ में रहता है.
जब शहनाज बिग बॉस में थी तो उनकी मां ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि शहनाज जब 16-17 साल की थी तो लोग उन्हें कैटरीना-कैटरीना कहते थे.
शहनाज ने अपनी पढ़ाई पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से पूरी की है. ग्रैजुएशन के बाद से ही शहनाज ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने पर फोक्स करना शुरु कर दिया था.
उन्होंने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया औऱ साल 2017 में वो पंजाबी फिल्म सतश्री अकाल इंग्लैंड में नजर आईं. फिर साल 2019 में काला शाह काला से डेब्यू किया
इन एलबम और फिल्मों से शहनाज गिल करोड़ो रुपये कमा चुकी है, लेकिन सिंगिंग-डासिंग का शौक रखने वाली शहनाज कई लाइव शो भी करती हैं और उनसे लाखों रुपये की कमाई भी करती हैं.