Lock Upp: 'Personal attack' getting fiercely in the lockup, the limits of cheapness were crossed on Saturday

Lock Upp - 'Personal attack' getting fiercely in the lockup, the limits of cheapness were crossed on Saturday
| Updated on: 01-May-2022 10:47 AM IST
Lock Upp | लॉकअप के शनिवार के एपिसोड में शिवम शर्मा और पायल रोहातगी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। पायल अपसेट थीं क्योंकि वह अरीना टास्क में हार गई थीं और उन्हें लग रहा था कि परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती थी। एपिसोड की शुरुआत पायल रोहातगी के प्रिंस नरूला पर चिल्लाने वाले सीक्वेंस से हुई जिसमें वह उन पर बेइमानी करने का आरोप लगा रही थीं। पायल ने प्रिंस को बेशरम कहा और कहा कि वह सिर्फ बेइमानी करके इस गेम में जीता है।

पालतू कुत्ते से लेकर चमचा तक कह डाला

इस लड़ाई में कुछ देर बाद शिवम भी प्रिंस के साथ हो गए और उन्होंने पायल रोहातगी को फेक पर्सन कहा जिसके बाद उनका पारा चढ़ गया। पायल रोहातगी ने शिवम से कहा, 'आ गया पालतू कुत्ता'। इस पर शिवम ने उन्हें जवाब देते हुए कहा- तेरा पति होगा , चमचागिरी करता है।' पायल रोहातगी के पति (पहलवान संग्राम सिंह) को इस लड़ाई में खींचे जाने पर वह और भी ज्यादा भड़क गईं और कहा, 'ये पर्सनल अटैक है। ये क्यों पर्सनल अटैक कर रहा है?'

लॉकअप में जमकर हो रहे हैं पर्सनल अटैक

पायल रोहातगी ने कहा, 'मैंने इसको बोला पालतू कुत्ता, ये मुझे बोले, संग्राम को क्यों बीच में ला रहा है? पर्सनल अटैक क्यों कर रहा है? प्रिंस आप बताओ मैंने इसको बोला सिर्फ, ये भी मुझे बोले। पर्सनल क्यों जा रहा है।' पायल काफी ज्यादा नाराज होतीं और साथ ही साथ बौखलाती हुई नजर आईं। पायल ने प्रिंस से कहा- अपनी बीवी को संभाल तू। दोनों के बीच अपशब्द जारी रहे।

निजी जिंदगी को लेकर उठाए गए सवाल

प्रिंस भी नाराज होकर पायल रोहातगी पर चिल्लाते दिखाई पड़े। इसी बीच अंजली अरोड़ा भी फाइट में कूद पड़ीं और पायल रोहातगी से कहा, 'करणवीर बोहरा के साथ अफेयर के लिए रेडी हो गई थी। अपना काम कर।' पायल फिर से भड़क गईं और अंजली से कहा, 'घटिया औरत, तेरी हिम्मत कैसे हुए? करणवीर की बात कर रही है। मां कसम मैंने ऐसा नहीं कहा, ना किया।'