Sachin Tendulkar says Suryakumar Yadav ready for test debut nagpur ind vs aus series 1st test
Cricket / Sachin Tendulkar says Suryakumar Yadav ready for test debut nagpur ind vs aus series 1st test
Cricket - Sachin Tendulkar says Suryakumar Yadav ready for test debut nagpur ind vs aus series 1st test
Sachin Tendulkar Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार 9 फरवरी से खेला जाना है. जामथा के वीसीए स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान आया है. सचिन ने एक बड़े मैच-विनर को टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार बताया है.महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव अपने कौशल और अलग हटकर सोचने की क्षमता के कारण पारंपरिक फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट वास्तव में अलग तरह का खेल है. सचिन ने पीटीआई को दिए खास इंटरव्यू में कहा, ‘सूर्यकुमार यादव ने टी20 और वनडे खेलने से लेकर अब टेस्ट टीम में जगह बनाने तक, दुनियाभर में अपनी अतुलनीय छाप छोड़ी है. जो भी सूर्यकुमार के खेल पर नजर रखते हैं, वे उनकी क्षमता और सोचने के तरीके के कायल हो जाते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग तरह का खेल है. सूर्यकुमार टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आते हैं.''रिकॉर्ड्स के बादशाह' तेंदुलकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव के अलावा लोकेश राहुल और शुभमन गिल के साथ विचार किया जाना चाहिए. तीनों सक्षम खिलाड़ी हैं और मैं यहां कोई निर्णय नहीं देना चाहता हूं लेकिन तीनों टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं.’सचिन ने साथ ही भारत के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी फॉर्म में वापसी पर तेंदुलकर ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से विराट पिछले कुछ महीनों में खेले हैं, मुझे वास्तव में यह देखकर अच्छा लगा. वह जो करना चाहते थे, उसे लेकर सुनिश्चित थे.'ऑस्ट्रेलिया को निश्चित रूप से मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी लेकिन तेंदुलकर को लगता है कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की गैर-मौजूदगी से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का प्रभाव कम हो सकता है. सचिन ने कहा, 'नाथन लियोन एक विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. वह तब ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं, जब स्टार्क खेलते हैं क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर पैर के निशान बन जाते हैं. ये चीजें मैच में काफी जरूरी होती हैं.’