एंटरटेनमेंट / 30 साल पहले 'सीता' ने बिजनेसमैन से रचाई थी शादी, पहली बार देखें वेडिंग फोटो

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया शादी के बाद दीपिका टोपीवाला बन गई हैं। लेकिन आज भी वह सीता के रूप में ही याद की जाती हैं। वैसे तो दीपिका ने कई शोज में काम किया, लेकिन सीता बनकर उन्होंने जो सबके दिल में जगह बनाई, वो आज भी कायम है। तस्वीर में देखिए राजेश खन्ना के साथ अपने वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका चिखलिया और उनके पति।

AMAR UJALA : Apr 16, 2020, 09:56 PM
एंटरटेनमेंट डेस्क | रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' (Ramayan) का प्रसारण जब से शुरू हुआ है शो से जुड़े सभी कलाकार चर्चा में आ गए हैं। दोबारा प्रसारण में भी धारावाहिक दर्शकों का खूब प्यार पा रहा है। रेटिंग्स के मामले में इसने कई शोज को पीछे छोड़ दिया है। अब जब 'रामायण' का प्रसारण दोबारा हो रहा है तो फैंस इस सीरियल के कलाकारों के बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया शादी के बाद दीपिका टोपीवाला बन गई हैं। लेकिन आज भी वह सीता के रूप में ही याद की जाती हैं। वैसे तो दीपिका ने कई शोज में काम किया, लेकिन सीता बनकर उन्होंने जो सबके दिल में जगह बनाई, वो आज भी कायम है। तस्वीर में देखिए राजेश खन्ना के साथ अपने वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका चिखलिया और उनके पति।

View this post on Instagram

From ours to yours💕 Happy new year 🌟✨

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

दीपिका ने रामायण की लोकप्रियता के बाद 1991 में गुजराती बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी कर ली थी। दोनों की शादी के रिसेप्शन में खुद राजेश खन्ना ने शिरकत की थी। उस समय दीपिका इतनी पॉपुलर थीं कि वह कहीं भी जातीं लोग उनका आशीर्वाद लेने दौड़ पड़ते थे। वह सीता के किरदार की वजह से अपने कपड़ों पर भी खास ध्यान देती थीं।

दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की दो बेटियां हैं। उनके पति की एक कॉस्मैटिक कंपनी है। दीपिका इसी कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं। ये कंपनी श्रंगार बिंदी और नेलपॉलिश बनाती है।

शादी के बाद दीपिका ने कम ही फिल्में की हैं। आखिरी बार उन्हें आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में देखा गया था। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि मैं सीता का रोल करते समय 15-16 साल की थी।