कर्नाटक / तेज़ रफ्तार ऑडी बेंगलुरु में खंभे से टकराई, डीएमके विधायक के बेटे व बहू समेत 7 की मौत

बेंगलुरु (कर्नाटक) में मंगलवार को खंभे से टकराने के बाद तेज़ रफ्तार ऑडी कार ने एक इमारत की दीवार को टक्कर मार दी जिसके चलते तमिलनाडु के डीएमके विधायक वाई. प्रकाश के बेटे और बहू समेत 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि किसी भी कार सवार ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

Vikrant Shekhawat : Aug 31, 2021, 12:23 PM
Accident In Karnataka: कर्नाटक के बेंगलूरू में मंगलवार की सुबह-सुबह एक बड़े सड़क हादसे की खबर मिली है. खबर के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरू में कोरमंगला के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार खंभे से टकरा गई और इस भीषण दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.  घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर रही है. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं और सभी शव कार में फंसे हैं. पुलिस ने शवों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है.

आदुगोडी पुलिस स्टेशन ने ये जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु दुर्घटना में जिन सात लोगों की मौत हुई, उनमें करुणा सागर और बिंदु, होसुर (तमिलनाडु) के डीएमके विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू शामिल हैं, विधायक ने इसकी पुष्टि की और बताया कि बहू और बेटा ऑडी कार से जा रहे थे, जो एक स्ट्रीट लाइट पोल से टकरा गई, जिससे यह दुर्घटना हुई.