Himachal Abhi Abhi : Dec 22, 2019, 04:37 PM
बॉलीवुड डेस्क | फिल्म ‘गुड न्यूज़‘ (Good News) के डायलॉग प्रोमो में भगवान राम को कथित तौर पर गाली देने को लेकर ट्विटर पर कुछ यूज़र्स ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आलोचना की है। बता दें कि विवाद इस चीक को लेकर खड़ा हुआ कि ट्रेलर में एक शख्स कहता है, ‘मेरे बच्चे का नाम होला राम है क्योंकि, यह होली के दिन पैदा हुआ था।’ इसपर अक्षय ने कहा, ‘अच्छा हुआ लोहड़ी के दिन पैदा नहीं हुआ।’ अब इस डायलॉग को सुनने के बाद यूजर्स लगातार अक्षय कुमार को ट्रोल कर रहे हैं।
इस मसले पर नेटिजन्स का कहना है कि अक्षय कुमार ने भगवान राम को गाली दी है। अक्षया को ट्रोल किए जाने के बाद बाद से ही ट्विटर पर- #AKSHAY ABUSES LORD RAMA ट्रेंड कर रहा है।Dear @akshaykumar how dare you to Abuse Indian religion’s and Hindu gods of India?
— Satyam Sah 🇮🇳 (@_i_M_sAtYa_) December 21, 2019
We indians will not tolerate it at all.
AKSHAY ABUSES LORD RAMA😡#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara @karanjohar @apoorvamehta18@ShashankKhaitan @raj_a_mehta
pic.twitter.com/rNL5LtCLBI
हालांकि फिल्म का पहला ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जिसे बच्चे की चाहत है जिसके लिए वो आईवीएफ टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हैं। फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।He abuse Ram
— Chulbul sRB Sumit 😇😎🔥 (@beingsrbsumit) December 21, 2019
He mock sikh festival
Also pronounce it in wrong way
AKSHAY ABUSES LORD RAMA pic.twitter.com/VL0UMX36VC