स्पोर्ट्स / Ashes 2019: ऑस्‍ट्रेलिया को झटका, चोटिल स्‍टीव स्मिथ तीसरे टेस्‍ट से बाहर

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट के पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के पूर्व कप्‍तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल होने के कारण गुरुवार से खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. स्मिथ ने पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे. लार्ड्स मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ, तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए.

NDTV : Aug 20, 2019, 05:17 PM
लंदन: एशेज सीरीज (Ashes 2019)के तीसरे टेस्‍ट के पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम (Australia Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम के पूर्व कप्‍तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve smith) चोटिल होने के कारण गुरुवार से खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. स्मिथ ने पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे. पांच टेस्‍ट की सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस समय 1-0 से आगे है लेकिन लार्ड्स में हुए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने जिस तरह से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की कठिन परीक्षा ली, उसने आगे के टेस्‍ट बेहद संघर्षपूर्ण होने की उम्‍मीद जगा दी है. सीरीज के अंतर्गत एजबेस्‍टन में हुआ पहला टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 251 रन से जीता था जबकि लार्ड्स का दूसरा टेस्‍ट रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद ड्रॉ समाप्‍त हुआ था.सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 22 अगस्‍त से लीड्स मैदान पर खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया , ‘स्टीव स्मिथ (Steve smith) हेडिंग्ले में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गये हैं.' कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि स्मिथ ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया. लार्ड्स मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ, तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए. पहली बार गेंद उनके कोहनी पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी.

स्मिथ (Steve smith) जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह मैदान पर ही गिर गए थे. इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गए. हालांकि 46 मिनट बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद एलबीडब्‍ल्‍यू हुए थे. दूसरी पारी में स्मिथ (Steve smith)बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे. उनके स्‍थानापन्‍न के तौर पर मार्नस लाबुशेन ने बैटिंग की थी. लाबुशेन (Marnus Labuschagne)  इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में बैटिंग के लिए उतरने वाले पहले क्रिकेटर हैं.