Vikrant Shekhawat : Sep 12, 2021, 06:00 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर रविवार को निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अब छुट्टी और काम के दिनों का फर्क ही मिट गया है क्योंकि देश में नौकरियां ही नहीं हैं। ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक अखबार में छपी खबर की क्लिपिंग शेयर की है। यह खबर अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड के भारत में वाहनों के कारोबार को बंद करने को लेकर है। खबर के मुताबिक, 4 हजार से ज्यादा छोटी कंपनियों पर भी ताला लग सकता है। राहुल ने इस क्लिपिंग के साथ लिखा है, 'भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया… नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे, क्या मंडे!'बता दें कि दो दिन पहले भी बेरोजगारी दर बढ़ने संबंधी एक खबर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा था, 'देश का विकास करके एक आत्मनिर्भर अंधेर नगरी बना दी।'