बॉलीवुड / करीना कपूर की वजह से बढ़ गई थी भारतीय रेलवे की कमाई?

करीना कपूर खान ने Case Toh Banta Hai के एपिसोड में कहा कि उनके एक किरदार ने भारतीय रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने में मदद की थी। अमेजन प्राइम की शॉपिंग एप्लिकेशन पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में उपलब्ध शो 'केस तो बनता है' में करीना कपूर खान ने कहा, 'मेरे गीत प्ले करने के बाद हरम पैंट्स की सेल और भारतीय रेलवे का रेवेन्यू दोनों बढ़ गया था।'

Vikrant Shekhawat : Aug 20, 2022, 10:32 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म 'Jab We Met' में उनके गीत का किरदार करने के बाद भारतीय रेलवे की कमाई बढ़ गई था। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी जिसमें शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थीं।

बढ़ गया था इंडियन रेलवे का मुनाफा

करीना कपूर खान ने Case Toh Banta Hai के एपिसोड में कहा कि उनके एक किरदार ने भारतीय रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने में मदद की थी। अमेजन प्राइम की शॉपिंग एप्लिकेशन पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में उपलब्ध शो 'केस तो बनता है' में करीना कपूर खान ने कहा, 'मेरे गीत प्ले करने के बाद हरम पैंट्स की सेल और भारतीय रेलवे का रेवेन्यू दोनों बढ़ गया था।'

वरुण शर्मा पर भड़कीं करीना कपूर

बता दें कि इस शो में वरुण शर्मा एक लॉयर का किरदार प्ले कर रहे हैं। जब वरुण शर्मा ने करीना कपूर खान से कहा कि वह कोर्ट के अपॉइंटमेंट को लेकर थोड़ी सीरियस हो जाएं तो उन्होंने कहा, 'अब तू सिखाएगा मुझे, सिखड़ी हूं मैं भटिंडा की। सब आता है मुझे। ट्रेन पकड़ने से लेकर केस जीतने तक।'

बुरी तरह फ्लॉप हुई 'लाल सिंह चड्ढा'

बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया है और करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं। जहां सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की है वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त बायकॉट का सामना करना पड़ा जिसके चलते फिल्म बुरी तरह पिट गई।