Kerala Flight Crash / केरल कोझिकोड विमान हादसे पर सेलिब्रिटीज ने जताई संवेदना

कल शाम केरल के कोझिकोड में विमान का रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने के हादसे पर शोक जताते हुए राजनेताओं के अलावा कई सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मिडिया पोस्ट कर दु:ख जाहिर किया। करीना कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, राजकुमार राव, यामी गौतम जैसे कई सेलिब्रिटीज ने पोस्ट के जरिए इस खबर पर सहानुभूति जताई।

Vikrant Shekhawat : Aug 08, 2020, 08:03 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई । कल शाम केरल के कोझिकोड में विमान का रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने के हादसे पर शोक जताते हुए राजनेताओं के अलावा कई सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मिडिया पोस्ट कर दु:ख जाहिर किया।

करीना कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू, राजकुमार राव, यामी गौतम जैसे कई सेलिब्रिटीज ने पोस्ट के जरिए इस खबर पर सहानुभूति जताई।

करीना कपूर ने इंस्टा पोस्ट पर, इसे हाॅर्टब्रेकिंग न्यूज बताते हुए लिखा,' कोझिकोड एअर इंडिया क्रेश में घायल सभी परिवारों के लिए प्रार्थना और सहानुभूति। दिवगंत पायलेट दीपक साठे को बिग सेल्यूट जिन्होंने सही समय पर निर्णय लेकर कईयों की जान बचाई। दीपक जी और उनके परिवार के साथ साथ अन्य अधिकारीं जिन्होंने अपनी जान गवाई, उन सबके प्रति सहानुभूति।'

विक्की कौशल ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा, 'कोझिकोड हादसे में उन परिवारों जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया उन सभी के लिए दिल से संवेदना। दुर्घटनाग्रस्त हादसे में घायल सभी लोगों के लिए प्रार्थना।'

भूमि पेडनेकर ने न्यूज के लिंक को शेयर करते हुए इंस्टा पोस्ट पर लिखा,'कोझिकोड विमान हादसे से पीड़ित परिवारों और पीड़ितों के लिए दिल से संवेदना। यह खबर बहुत ही दुःखी और शोकाकुल हैं।हम जल्द से जल्द उत्तरजीवीयों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।'

तापसी पन्नू ने भी अपडेटेड न्यूज को शेयर कर इंस्टा स्टोरी पर लिखा,' इन खबरों से और भी दु:खी और शोकाकुल हूं।'

राजकुमार राव ने इंस्टा पोस्ट पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए लिखा,' यह खबर बहुत शोकाकुल हैं, मेरी दिल से संवेदना उन सभी परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। भगवान आप सभी को इस दु:ख भरी खबर से उभरने के लिए तकात और हिम्मत दें। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

वहीं यामी गौतम ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा,' संसार में दोबारा से शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। यहां हर कोई किसी ना किसी बूरी खबर से जूझ रहा है। हमारी प्रार्थना और अच्छे कर्म ही नए राह दिखा सकते हैं।'

दरअसल, कल शाम दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में कुल 191 लोग सवार थे।  विमान हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 16 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 123 घायल हुए हैं। इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरे पायलट की भी मौत हो गई है। एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी को प्लेन से निकाल लिया गया है। वह यात्री भी प्लेन के भीतर सुरक्षित है।