Vikrant Shekhawat : Nov 20, 2021, 02:24 PM
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करने के बाद अब विदेशी नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इसी क्रम में अमेरिकी सांसद एंडी लेविन ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि भारत और दुनिया भर में जब श्रमिक एकजुट होते हैं, तो वे कॉर्पोरेट हितों को हरा सकते हैं और प्रगति हासिल कर सकते हैं। एंडी लेविन ने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि एक साल से अधिक के विरोध के बाद, आखिर भारत में तीन कृषि बिलों को निरस्त करने का एलान किया गया।पीएम मोदी ने कल किया था एलानबता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं देश वासियों के क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें।