Gold Silver Price Today / सोना 1274 रुपये सस्ता, चांदी में 2219 रुपये की जोरदार गिरावट, जानें ताजा भाव

बीते कारोबारी दिन सोने में 1600 रुपये से ज्यादा का उछाल आया था, लेकिन ये तेजी आज कायम नहीं रह सकी। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का दाम 1,274 रुपये की गिरावट के साथ 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोने के दाम में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में रात भर की गिरावट के साथ-साथ रुपये की मजबूती को दर्शाता है।

Vikrant Shekhawat : Feb 25, 2022, 08:02 PM
बीते कारोबारी दिन सोने में 1600 रुपये से ज्यादा का उछाल आया था, लेकिन ये तेजी आज कायम नहीं रह सकी। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का दाम 1,274 रुपये की गिरावट के साथ 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोने के दाम में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में रात भर की गिरावट के साथ-साथ रुपये की मजबूती को दर्शाता है।

गुरुवार को 67000 के स्तर पर थी चांदी

गौरतलब है कि पिछले कारोबारी दिन में पीली धातु 52,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके साथ ही चांदी का भाव भी आज बुरी तरह से टूट गया। 2,219 रुपये की गिरावट के बाद चांदी का दाम 64,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, बता दें कि पिछले कारोबारी दिन चांदी 67,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ बंद

बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू इक्विटी में पलटाव के बाद क्षेत्रीय मुद्राओं के अनुरूप शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 75.26 पर बंद हुआ। बीते कारोबारी दिन रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के कारण भारतीय मुद्रा बुरी तरह टूटी थी और 100 पैसे से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहा हाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़कर 1,913 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली बढ़त के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। रूस-यूक्रेन सैन्य संघर्ष के बीच दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 1,656 रुपये की तेजी आई थी।