Live Hindustan : Nov 30, 2019, 07:16 AM
Jharkhand Assembly Election | झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में राज्य की 13 विधानसभा सीटों के लिए 37 लाख 83 हजार 55 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 189 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पहली बार 1,05,822 नए मतदाता (18-19 साल के) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है जो दोपहर तीन बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदानकर्मी सभी केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। नक्सल प्रभावित इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है। बीमार लाचार लोगों को बूथ तक पहुंचाएगा एंबुलेंसयदि आप बीमार हैं, लाचार हैं। लेकिन वोट देना चाहते हैं तो 108 नंबर पर डायल करें। एंबुलेंस आपके घर आकर आपको बूथ तक पहुंचाएगा। सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस बाबत निर्देश जारी किया जा चुका है। सिविल सर्जनों को कहा गया है कि वह अपने जिले में संचालित 108 एंबुलेंस सर्विस को इस कार्य में लगाएंगे। गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था को प्रभावित किए बगैर यह व्यवस्था भी की जाएगी। निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ वीएन खन्ना ने यह जानकारी दी।झारखंड विधानसभा चुनाव की ये हैं खास बातें
- 13 सीटों के लिए कुल 3906 मतदान केंद्र
- 231 मतदान केंद्र शहर और 3675 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में
- 19,81,694 पुरुष और 18,01,356 महिला, थर्ड जेंडर के पांच मतदाता