India TV : Oct 28, 2019, 02:03 PM
नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में प्रदूषण के हानिकारक स्तर पर होने के पीछे सरकार का बचाव करते हुए पराली का जलना और अन्य वजहों को बताया है। केजरीवाल के कहा कि दिल्ली में पिछले पांच सालों के मुकाबले दिवाली पर प्रदूषण कम हुआ है। लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक है। उन्होनें कहा कि हम इसके लिए कदम उठा रहे है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जल्द ऑड-ईवन शुरु होने जा रहा है। इसके अलावा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह छिड़काव किया जा रहा है। केजरीवाल ने बसों में मार्शलों की तैनाती पर कहा कि जनता, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए मंगलवार से दिल्ली में सभी बसों में बस मार्शल तैनात किए जाएंगे। केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए लगभग 13,000 बस मार्शलों की भर्ती की गई है।