Vikrant Shekhawat : Apr 27, 2022, 03:26 PM
गाजियाबाद स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस परिसर के पीछे बने हॉस्टल की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में 12 छात्र थे, जिसमें से 10 घायल हो गए हैं।जानकारी के अनुसार लिफ्ट में बीबीए, बीसीए और एमआईबी के घायल 10 छात्रों को मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज से आ रही खबरों के अनुसार ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने की घटना हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा आईएमएस के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में उस वक्त हुआ जब 12 छात्रों से भरी लिफ्ट पांचवें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट टूटने से 10 छात्र घायल हो गए हैं। एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर है तो एक छात्र की पीठ में चोट आई है।निदेशक ने बताया 12 छात्र थे लिफ्ट में मौजूदआईएमएस यूसी कैंपस के निदेशक अजय कुमार का कहना है कि, लिफ्ट में छह के बजाय 12 लड़के मौजूद थे। इनमें दो छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है। वहीं इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा। एक छात्र की पीठ में चोट लगी है। घायलों में बीबीए, बीसीए और एक छात्र एमआईबी का है।घायल छात्रों के नामतनिष्क बीबीए प्रथम वर्षप्रखर वत्स बीबीए प्रथम वर्षहर्ष जायसवाल बीबीए प्रथम वर्षपरम शर्मा बीबीए प्रथम वर्षऋतिक सिंह बीबीए प्रथम वर्षअंश जैन बीबीए प्रथम वर्षसुमित कुमार सिंह बीसीए प्रथम वर्षप्रियांशु पांडेय बीसीए प्रथम वर्षअश्विन प्रकाश बीसीए प्रथम वर्षकंवर दीप एमआईबी प्रथम वर्षबीसीए के छात्र प्रियांशु पांडेय के पैर में फैक्चर आया है, इसका ऑपरेशन किया जाएगा।