Zee News : Jun 25, 2020, 08:08 PM
इस्लामाबाद: आतंक के पनाहगार पाकिस्तान (Pakistan) का एक नया चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को शहीद (Martyr) बताया है। वीडियो में पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए इमरान खान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया। उन्होंने कहा, अतीत में एक घटना हुई थी जो हमारे लिए शर्म की बात थी। जब अमेरिकी एबटाबाद आए और ओसामा बिन लादेन को मार (शहीद) कर डाला। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान और पीएम इमरान खान का मुखौटा उतर गया है। आतंकवाद का रोना रोने वाले पाकिस्तान ने ये खुद स्वीकार कर लिया कि वह आतंकियों की मौत के बाद उन्हें शहीद का दर्जा देता है। आपको बता दें कि 2 मई 2011 को पाकिस्तान के जलालाबाद के एबटाबाद ठिकाने पर अल-कायदा के चीफ और दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने मार दिया था।