Vikrant Shekhawat : Apr 10, 2021, 03:48 PM
नोएडा. उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) ने शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 6,006 व्यक्तियों का चालान किया. पुलिस ने इनसे 6,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज 1,262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. उन्होंने बताया कि 23 वाहनों को जब्त किया गया है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर व पैदल गश्त टीम द्वारा कोविड (COVID-19) दिशा-निर्देशों, अन्य बचाव नियमों व रात्रि कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार घोषणा की जा रही है.पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज 1,262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है.वहीं, कल खबर सामने आई थी कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 3,364 व्यक्तियों का चालान किया. पुलिस ने इनसे 3,36,400 रुपये का जुर्माना वसूला था. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया था कि आज 1,685 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,99,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. उन्होंने बताया कि 27 वाहनों को भी जब्त किया गया है.पुलिस ने 731 चालान भी जारी किएमीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर व पैदल गश्त टीम द्वारा कोविड दिशा-निर्देशों, अन्य बचाव नियमों व रात्रि कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार घोषणा की जा रही है. वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) का उल्लंघन करने के लिए 480 से ज़्यादा लोगों पर मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 489 उल्लंघनकारियों पर मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए.