News18 : Dec 30, 2019, 03:59 PM
नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes) पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपके पास सिर्फ 1 दिन बचे हैं। मोदी सरकार नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NFC), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) समेत सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला ले सकती है। बता दें कि सरकार स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme छोटी बचत योजनाओं) पर हर तिमाही ब्याज दर (Interest Rate) तय करती है। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह कब इसमें बदलाव करे। अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर के लिए पोस्ट ऑफस की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर पर जल्द घोषणा करेगी। बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस स्कीम ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रही हैं। अधिकांश कमर्शियल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 6.25 फीसदी से 6.5 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रही हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस की स्कीम में करीब 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 1 अप्रैल 2016 से, सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर तिमाही आधार पर तय कर रही है। छोटी बचत योजनाओं की मौजूदा ब्याज दरें
>> पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund (PPF interest Rate): 7.9%>> सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate): 8.4%>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme Interest Rate): 8.6%>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificate (NSC) Interest Rate): 7.9%>> किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra (KVP) Interest Rate): 7.6% >>नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Scheme Account, MIS Interest Rate): 7.6%>> नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account Interest Rate): 7.2%
सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर क्वार्टर के लिए पोस्ट ऑफस की छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार जनवरी से मार्च 2020 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर पर जल्द घोषणा करेगी। बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस स्कीम ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रही हैं। अधिकांश कमर्शियल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 6.25 फीसदी से 6.5 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रही हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस की स्कीम में करीब 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 1 अप्रैल 2016 से, सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर तिमाही आधार पर तय कर रही है। छोटी बचत योजनाओं की मौजूदा ब्याज दरें
>> पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund (PPF interest Rate): 7.9%>> सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme Interest Rate): 8.4%>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme Interest Rate): 8.6%>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificate (NSC) Interest Rate): 7.9%>> किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra (KVP) Interest Rate): 7.6% >>नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Scheme Account, MIS Interest Rate): 7.6%>> नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account Interest Rate): 7.2%