- भारत,
- 20-Apr-2025 08:31 PM IST
PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 के रोमांचक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए शानदार अंदाज में वापसी की है। मोहाली के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से मात देकर यह जता दिया कि वे इस सीजन ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती झटकों ने पंजाब की कमर तोड़ दी और वे 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर महज 157 रन ही बना सके। जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवर्स में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ आरसीबी अब 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
विराट और पडिक्कल की क्लासिक साझेदारी ने बनाई जीत की कहानी
आरसीबी की शुरुआत भले ही खराब रही हो—ओपनर फिल साल्ट सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए—लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की रणनीति पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच 69 गेंदों में 103 रनों की दमदार साझेदारी देखने को मिली, जिसने आरसीबी को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए, जबकि विराट कोहली अंत तक नाबाद रहते हुए 54 गेंदों में 73 रन बनाकर टीम को विजयी बना कर लौटे। कोहली की यह पारी अनुभव और क्लास का एक बेहतरीन उदाहरण रही।
पंजाब की बल्लेबाजी फिर हुई नाकाम, स्पिनर्स ने मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी एक बार फिर से निराशाजनक रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने शुरुआत तो की, लेकिन लय नहीं बना सके। श्रेयस अय्यर तो सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। एक समय पंजाब ने 114 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि, शशांक सिंह और मार्को यान्सन ने 43 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन यह स्कोर काफी नहीं था, खासकर तब जब सामने विराट कोहली जैसा बल्लेबाज खड़ा हो।
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में स्पिन जोड़ी—क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा—ने कमाल किया। दोनों ने 2-2 विकेट झटके और पंजाब की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। रोमारियो शेफर्ड ने भी एक विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
नज़र आगे की ओर
यह जीत न सिर्फ आरसीबी के आत्मविश्वास को बढ़ावा देगी, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी उन्हें मजबूत स्थिति में लाएगी। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अब अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है, खासकर बल्लेबाजी ऑर्डर में स्थिरता और शुरुआत की मजबूती के लिए।
आईपीएल 2025 में यह मुकाबला एक यादगार पल बन गया, जहां आरसीबी ने रणनीति, अनुभव और जोश के बल पर एक शानदार जीत हासिल की और यह साफ कर दिया कि इस बार वे किसी भी चुनौती को हल्के में नहीं ले रहे हैं।