मोबाइल-टेक / 5000mAh बैटरी के साथ Realme C21 लॉन्च

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C21 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Realme C21 में 5000mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसे दो कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसके अलावा इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

Vikrant Shekhawat : Mar 05, 2021, 05:28 PM
रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C21 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Realme C21 में 5000mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसे दो कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसके अलावा इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।

कीमत
Realme C21 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत MYR 499 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 8,900 रुपये है। फोन को क्रॉस ब्लैक और क्रॉस ब्लू कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।

स्पेसिफिकेशन
Realme C21 में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। Realme C21 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो Realme C21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेागपिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी
फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट है और 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। इसके अलावा  फोन में ब्लूटूथ v5 और जीपीएस जैसे फीचर्स है। फोन का वजन 190 ग्राम है।