स्पोर्ट्स / फेडरर 12वीं बार विंबलडन फाइनल में, पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नडाल को हराया

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर विंबडलन के सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को 7-6 (7/3), 1-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। उन्होंने नडाल को पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में हराया। फेडरर 12वीं बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे है। रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा।

Live Hindustan : Jul 13, 2019, 10:46 AM
टेनिस इतिहास के दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल 11 साल के लंबे अंतराल के बाद विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में आमने-सामने थे। रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को 7-6(7-3), 1-6, 6-3, 6-4 से मात दी। फेडरर ने नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई है। अब विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में फेडरर का मुकाबला सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। 

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को कड़े मुकाबले में राबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर छठी बार विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। बता दें कि रोजर फेडरर ने आठ बार विंबलडन टूर्नामेंट का फाइनल जीता है, जबकि तीन बार उप-विजेता रहे हैं।

14वीं बार ग्रैंड स्लैम में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे। इससे पहले खेले गए 13 मुकाबलों में से जोकोविच ने सात और फेडरर ने तीन जीते हैं। वहीं, फेडरर और जोकोविच की यह 48वीं भिड़ंत होगी। अब तक खेले गए 47 मुकाबलों में से रोजर ने 22 और नोवाक ने 25 जीते हैं। 

यह इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच करियर की यह 40वीं भिड़ंत थी। फेडरर और नडाल के बीच फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ था, जिसे नडाल ने जीता था और उसके बाद उन्होंने फाइनल जीतकर 12वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब पर कब्जा किया था। 

रोजर फेडरर 13वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। फेडरर ने विंबलडन में 100 मैच जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन में 97 मैच जीते हैं। राफेल नडाल ने विंबलडन में 2008 और 2010 में खिताब जीते हैं जबकि फेडरर विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012 और 2017 में खिताब जीते हैं।