स्पोर्ट्स / सिमोना हालेप पहली बार विंबलडन चैम्पियन बनीं, फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया

सात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर विश्व नंबर 7 सिमोना हालेप ने शनिवार को अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया। इसके साथ 27 वर्षीय सिमोना विंबलडन का सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली रोमानियाई खिलाड़ी बन गईं। वहीं, 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना ने अपने पिछले तीनों ग्रैंड स्लैम फाइनल हारे हैं।

Vikrant Shekhawat : Jul 13, 2019, 08:03 PM
खेल डेस्क. रोमानिया की सिमोना हालेप ने विंबलडन के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्सन को हराकर खिताब जीत लिया। हालेप ने सेरेना को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। यह उनका पहला विंबलडन खिताब है। हालेप यह टूर्नामेंट जीतने वाली रोमानिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं। यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। सेरेना 7 बार यह खिताब जीत चुकी हैं। वे पिछली बार 2016 में यहां चैम्पियन बनी थीं।

सेरेना इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट की बराबरी करने से चूक गईं। सेरेना के नाम 23 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। वहीं, कोर्ट 24 जीती थीं। सेरेना पिछली बार 2017 में ग्रैंड स्लैम खिताब जीती थीं। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।