बॉलीवुड / गायिका लता मंगेशकर ने की सरकार की आर्थिक सहायता, दान किये इतने लाख रुपये

कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए देश के कई दिग्गज अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी सरकार की आर्थिक सहायता की है। लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सरकार के दान कोष में 25 लाख रुपये का दान किया है। इस बात की जानकारी खुद लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर की।

AMAR UJALA : Mar 31, 2020, 02:20 PM
मुंबई: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस गंभीर समस्या को कम करने की कोशिश हेतु पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल तक देश के लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए देश के कई दिग्गज अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी सरकार की आर्थिक सहायता की है।

लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सरकार के दान कोष में 25 लाख रुपये का दान किया है। इस बात की जानकारी खुद लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर की। लता मंगेशकर ने मराठी में सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। याद दिला दें कि इससे पहले भी लता मंगेशकर कोरोना वायरस पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रख चुकी हैं।

बता दें कि 24 मार्च को लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'क्या क़ोरोना से लड़ने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की है? क्या हमारा कोई दायित्व नहीं है? मेरी आप सबसे प्रार्थना है की सरकार का साथ दे अपने परिवारके ,ख़ुदके और समाज के स्वास्थ्य के रक्षक बनकर इस संकट का सामना करें....।' 

गौरतलब है कि लता मंगेशकर से पहले भी कई सितारे पीएम और सीएम राहत कोष में दान कर चुके हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की आर्थिक सहायता की थी। वहीं अभिनेता वरुण धवन भी पीएम और सीएम राहत कोष में कुल 55 लाख रुपये का दान कर चुके हैं। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा, गुरु रंधावा, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा और बादशाह सहित कई सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर से पहले भी कई सितारे पीएम और सीएम राहत कोष में दान कर चुके हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की आर्थिक सहायता की थी। वहीं अभिनेता वरुण धवन भी पीएम और सीएम राहत कोष में कुल 55 लाख रुपये का दान कर चुके हैं। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा, गुरु रंधावा, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा और बादशाह सहित कई सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं।