Ramayan / 'हनुमान' के कंधे पर बैठ कर 'राम-लक्ष्मण' ने पार किया था सागर, जानें कैसे हुई थी सीन की शूटिंग

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लाहिड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सीरीज से जुड़ी चंद दिलचस्प कहानियों को साझा कर रहे हैं। अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हनुमान, राम और लक्ष्मण के सीन के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने वीडियो में कहा, ''इस सीन को शूट करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

ABP News : May 31, 2020, 11:03 PM
Ramayan: एक तरफ बॉलीवुड सहित टीवी इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दूरदर्शन को काफी फायदा होता दिखाई दे रहा है। चैनल के सभी पुराने धारावाहिकों को दोहराया जा रहा है और दर्शक पुराने दिनों की यादों को वापस लाने के लिए इन धारावाहिकों का भी आनंद ले रहे हैं। टीवी सीरियल सबसे ज्यादा चर्चा में रामानंद सागर की 'रामायण' है। इस शो के रिपीट होने की वजह से रामायण की कास्ट भी सुर्खियों में हैं। राम की भूमिका में अरुण गोविल, सीता की भूमिका में दीपिका चिखलिया, लक्ष्मण की भूमिका में सुनील लाहिड़ी और रावण की भूमिका में अरविंद त्रिवेदी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लाहिड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सीरीज से जुड़ी चंद दिलचस्प कहानियों को साझा कर रहे हैं। अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हनुमान, राम और लक्ष्मण के सीन के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने वीडियो में कहा, ''इस सीन को शूट करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, उस सीन को शूट करना काफी मुश्किल था और उसके लिए स्पेशल एफ्ट्स की जरूरत थी और उस समय हमारे पास सिर्फ क्रोमा ही था। मगर इसके बावजूद सागर जी जैसे-जैसे बताते गए हम वैसे-वैसे करते गए''

वीडियो में सुनील लहरी आगे बताते हैं: ''सागर जी जब राम की तरफ देख कर मुस्कराने को कहते थे तब हम मुस्कुराते थे, जब वह नीचे देख कर घबराने के लिए कहते थे तब हम नीचे देख कर घबराते थे। इस सीन को सागर जी की गायडेंस के हिसाब से हमने किया। हमें समझ नहीं आ रहा था कि यह कैसे हो रहा है, लेकिन जब हमने फाइनल रिजल्ट देखा तो हम दंग रह गए। सीन काफी बेहतरीन शूट हुआ था''

उल्लेखनीय है कि जब से इस सीरियल को फिर से शुरु किया गया था शो के कलाकार वापस से चर्चा में आ गए हैं। इस शो को पहले दूरदर्शन पर दिखाया गया था जिसे लोगों ने काफी सराहा था। बाद में रामायण को वापस से स्टार प्लस पर शुरू किया गया है। सीरियल की काहनी के बारे सुनील लहरी अक्सर अपने ट्विटर हैंडल से शो से जुड़ी कहानियां साझा करते रहे हैं।