स्पोर्ट्स / टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ हैं बेस्ट, कुल मिलाकर कोहली का जवाब नहीं: शेन वॉर्न

चार पारियां, एक दोहरे शतक समेत कुल तीन शतक, एक हाफ सेंचुरी। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। क्रिकेट जगत में यह बहस जारी है कि विराट और स्मिथ में कौन बेहतर बल्लेबाज है। वॉर्न ने कहा, अगर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को चुनना ही हो तो मैं स्मिथ को चुनूंगा लेकिन मुझे सभी प्रारूपों में कोई एक बल्लेबाज चुनना हो तो मैं विराट को चुनूंगा। मेरे विचार से विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

NavBharat Times : Sep 07, 2019, 11:41 AM
चार पारियां, एक दोहरे शतक समेत कुल तीन शतक, एक हाफ सेंचुरी। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान शानदार फॉर्म में है। गुरुवार को उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई। वह पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं। लेकिन क्रिकेट जगत में यह बहस जारी है कि विराट और स्मिथ में कौन बेहतर बल्लेबाज है।

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए चुनना हो तो स्मिथ उनके फेवरिट कोहली से जरा सा आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रारूपों की बात की जाए तो कोहली आगे रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली सचिन तेंडुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे।

वॉर्न ने कहा, 'जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो मैं कहूंगा कि शायद कोहली और स्मिथ में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को चुनना ही हो तो मैं स्मिथ को चुनूंगा लेकिन अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मेरे पास विराट होगा और मैं इसमें भी बहुत खुश रहूंगा क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं।'

वॉर्न ने कहा, 'मेरे विचार से विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अगर मुझे सभी प्रारूपों में कोई एक बल्लेबाज चुनना हो तो मैं विराट को चुनूंगा। मैं जिन बल्लेबाजों को वनडे इंटरनैशनल में देखा या फिर शायद सभी प्रारूपों में उनमें विवियन रिचर्ड्स सबसे महान बल्लेबाज थे। लेकिन विराट अब मेरी नजर में महानतम वनडे बल्लेबाज हैं। वह मेरे लिए विव से भी आगे निकल गए हैं।'

भारतीय कप्तान कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 68 शतक हो चुके हैं और ऐसा लगता है कि 30 वर्षीय यह बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के रेकॉर्ड को तोड़ सकता है। वॉर्न भी इससे सहमत हैं।

वॉर्न ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि सचिन के रेकॉर्ड खतरे में है। 708 टेस्ट विकेट होने के बाद मुझे यह सवाल पूछा गया था कि क्या मुझे लगता है कि नाथन लायन मेरा रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा कर पाएं क्योंकि इसका मतलब होगा कि उन्होंने लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेला है। सचिन के साथ भी ऐसा ही है। मेरा मानना है कि अगर आप उनसे पूछें कि क्या वह चाहते हैं कि विराट उनके रेकॉर्ड को तोड़ दें, तो वह हां कहेंगे। यह देखना बहुत मजेदार होगा। सचिन सर्तक रहो विराट तुम्हारा रेकॉर्ड तोड़ने आ रहा है।’

वॉर्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वह जिस तरह से अपना काम करते हैं उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कहा है। मुझे लगता है कि विराट खेल के सभी रूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।’