सिक्किम / मूसलाधार बारिश के चलते चार दिन से सिक्किम में फंसे 427 पर्यटक सुरक्षित निकाले गए

बादल फटने के बाद ज़बरदस्त बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुए मार्गों के कारण उत्तरी सिक्किम में 4 दिन से फंसे 429 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इलाके के कलेक्टर राज यादव ने बताया कि पर्यटकों को पहले सरकार व सेना के वाहनों और प्राइवेट टैक्सियों से चुंगथांग लाया गया और फिर सरकारी बसों से गंगटोक ले जाया गया।

Hindustan Times : Jun 21, 2019, 01:47 PM
नई दिल्ली: भारी बारिश की वजह से उत्तरी सिक्किम जिले में चार दिन से फंसे 427 पर्यटकों को गुरुवार को सुरक्षित निकाल लिया गया. उत्तरी सिक्किम के कलेक्टर राज यादव ने बताया, "जिला प्रशासन ने सभी पर्यटकों को राज्य की राजधानी गंगटोक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की..."

राज यादव ने फोन पर समाचार एजेंसी PTI को बताया, "सरकारी तथा सेना के वाहनों के अलावा प्राइवेट टैक्सियां भी किराये पर ली गई थीं, ताकि फंसे हुए यात्रियों को पहले चुंगथांग लाया जा सके, औऱ फिर वहां से उन सभी को सरकारी बसों में गंगटोक ले जाया गया..."

उत्तरी सिक्किम के कलेक्टर ने बताया, "सभी पर्यटकों को निःशुल्क गंगटोक पहुंचाए जाने से पहले नाश्ता भी उपलब्ध करवाया गया... इन फंसे हुए पर्यटकों को मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं... सिक्किम की ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों के लिए लाचेन में मुफ्त रहने तथा खाने की व्यवस्था की, जबकि भारतीय सेना की गोरखा रेडिमेंट तथा ITBP ने इस अभियान में प्रशासन की मदद की..."

दरअसल, चार दिन पहले मूसलाधार बारिश की वजह से लाचेन तथा उत्तरी सिक्किम के ज़ेमा 3 के बीच पर्यटकों के 60 वाहन फंस गए थे. भारी बारिश से कुछ ही घंटे पहले इलाके में एक बादल फटा था.