वैक्सीनेशन / हमें जोखिम वाले लोगों का तीसरी डोज़ के साथ टीकाकरण करना चाहिए: मॉडर्ना के सीईओ

मॉडर्ना के सीईओ स्टीफान बांसेल ने कहा, "हमें गर्मियों के अंत तक जोखिम वाले लोगों...का (कोविड-19 वैक्सीन की) तीसरी डोज़ के साथ टीकाकरण करना चाहिए।" उन्होंने बताया, "वैक्सीन एक समय तक प्रभावी होगी...सिवाए इसके कि वैरिएंट आने से खतरा बढ़ता है।" उन्होंने कहा कि टीका नहीं लेने वालों की रक्षा के लिए वयस्कों और युवाओं को बूस्टर जैब मिलना चाहिए।

Vikrant Shekhawat : May 24, 2021, 03:58 PM
न्यूयॉर्क: कोरोना से खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी समस्या वायरस में होने वाला बदलाव है। कोरोना का वायरस समय-समय पर नए-नए वैरिएंट्स के साथ सामने आ रहा हैं और लगभग हर वैरिएंट पहले से ज्यादा घातक सिद्ध हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 वायरस के इन नए वैरिएंट्स से बचने के लिए वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीफल बैंसेल ने एक बयान दिया है। दरअसल, बैंसल ने रविवार (23 मई) को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट्स के जोखिम से बचने के लिए बूस्टर शॉट के तौर पर टीके की तीसरी खुराक लेना जरूरी है। यह बूस्टर डोज अधिक से अधिक लोगों को लगाने की जरूरत है।

विशेष जोखिम का काम करने वालों के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज जरूरी

बैंसेल ने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा, ‘कोरोना के नए वैरिएंट्स से खतरा बढ़ सकता है इसलिए हमारी वैक्सीन एक निश्चित समय तक ही प्रभावी होगी। यही कारण है कि हमें गर्मियों के अंत तक उन सभी लोगों को टीके की तीसरी खुराक लगानी चाहिए, जो विशेष जोखिम का काम कर रहे हैं। जैसे हॉस्पिटल में काम करने वाले वे कर्मचारी, जिन्होंने इस साल के शुरुआत में ही पहली खुराक ले ली थी।

टीकाकरण में देरी ला सकती है कोरोना की चौथी लहर

बैंसल ने यह सुझाव भी दिया कि जिन कमजोर लोगों, किशोरों और नौजवानों को टीका नहीं लगा है, उन्हें भी बूस्टर खुराक लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि टीकाकरण में दो महीने से अधिक की देरी होने पर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। बैंसल ने कहा, ‘यदि ऐसा होता है तो देश में कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है।’ बताते चलें कि दुनियाभर में अभी तक लगभग नौ करोड़ लोगों को मॉडर्ना की वैक्सीन लग चुकी है। फ्रांस में 14 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज और 3.15 करोड़ लोगों को एक डोज दी जा चुकी है।