IPL 2022 / मुंबई इंडियंस की हार के बाद निदेशक जहीर खान ने कही ये बात, इस बयान से मचाई सनसनी

जहीर खान ने कहा, ‘हमें लगातार जीत दर्ज करने करने पर ध्यान लगाना होगा, लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता.’ उन्होंने साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, उन्हें टीम को जीत दिलाने की जरूरत है, क्योंकि यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रुख बदल रहा होता है. हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाए हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा.’

Vikrant Shekhawat : Apr 10, 2022, 01:58 PM
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रही है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस लगातार चार मैच हार चुकी है. अब मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है. 

जहीर खान ने दिया ये बयान 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने कहा, ‘अभी 11 लीग मैच और होने हैं. हमें वापसी करनी होगी. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं. यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है.’

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से मिली सात विकेट की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कभी कभार आप दबाव भरी परिस्थितियों में खुद पर संशय करना शुरू कर देते हो. इसलिए हमें इसे भी ध्यान रखना होगा और टीम को प्रेरित बनाए रखना होगा.’

टीम को बस एक जीत की जरूरत 

जहीर खान ने कहा, ‘हमें लगातार जीत दर्ज करने करने पर ध्यान लगाना होगा, लेकिन हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता.’ उन्होंने साथ ही कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, उन्हें टीम को जीत दिलाने की जरूरत है, क्योंकि यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रुख बदल रहा होता है. हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाए हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा.’

सबसे सफल कप्तान हैं रोहित

आईपीएल में अबतक सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को ही माना जाता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम संयोजन, सपोर्ट स्टाफ से लेकर मैनेजमेंट और बेंच स्ट्रेंथ तक चैंपियन मोड में नजर आती है. अब तक मुंबई की टीम ने 5 बार खिताब जीता है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद सीएसके का नाम आता है, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है.