WT20 World Cup 2024 / इस दिन होगी भारत-पाक के बीच टक्कर, आ गया WT20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

Zoom News : May 05, 2024, 05:30 PM
WT20 World Cup 2024: आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. बांग्लादेश में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी. यानी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के तीन महीने बाद महिला विश्व चैंपियनशिप की रेस शुरु हो जाएगी. इस बार कुल दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसे 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पुराने प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान भी है. भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ 6 अक्टूबर को भिड़ेगी.

मुश्किल ग्रुप में भारत

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी है. इन चारों टीमों के अलावा एक और टीम होगी जिसका फैसला क्वालिफायर के जरिए होगा. भारतीय टीम के ग्रुप को देखकर इसे ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ भी कहा जा रहा है. क्योंकि इसमें पांच में से चार टीमें बहुत ही खतरनाक हैं और सभी को एक-दूसरे से खतरा हो सकता है. बता दें कि ग्रुप बी में 2016 की विनर वेस्टइंडीज के साथ साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के अलावा होस्ट बांग्लादेश शामिल है. इस ग्रुप की पांचवीं टीम का फैसला क्वालिफायर के जरिए होगा.

2023 टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला गया था. तब भारतीय टीम सेमीफाइनल तक तो पहुंची थी लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे पटखनी देकर चैंपियन बनने के सपने को वहीं तोड़ दिया था. इससे पहले 2020 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था.

कब-कब है भारत का मैच?

भारत की वर्ल्ड कप जर्नी की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर से होगी. जबकि दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. वहीं 9 अक्टूबर को भारतीय टीम क्वालिफाई करने वाली टीम से खेलेगी, जबकि आखिरी ग्रुप मैच 13 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

20 अक्टूबर को चैंपियन का फैसला

T20 वर्ल्ड कप 2024 तीन स्टेज में खेला जाएगा. पहले स्टेज में सभी टीमों को 4-4 ग्रुप मुकाबले खेलने हैं. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर तो दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद 20 अक्टूबर को ढाका में होने वाले फाइनल मुकाबले में इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम का फैसला होगा.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER