Vikrant Shekhawat : Mar 23, 2021, 11:16 AM
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑटो व बस की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो ओवरलोड था, क्योंकि इसमें ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। यहां ग्वालियर में सुबह के समय एक ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रही थी। तभी आनंदपुर अस्पताल के सामने ऑटो व बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और इसमें बैठे सभी 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ऑटो ओवरलोड था, क्योंकि इसमें ड्राइवर समेत कुल 13 लोग बैठे थे। जानकारी के मुताबिक, ये सभी महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी हुई थी और ये सभी ऑटो में सवार होकर अपने-अपने केन्द्रों की ओर जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ बस में भी सवार कुछ लोगों को चोटें आई हैं।