Vikrant Shekhawat : Feb 21, 2022, 10:34 AM
देश में आज कोरोना महामारी से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, आज नए मामले कम आने के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,051 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की मौत हुई जो कि कल की तुलना में 400 कम है। बता दें कि रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना से 673 लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 2.02 लाख (2,02,131) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ (4,21,24,284) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.93 फीसदी हो गई है।कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 175 करोड़ के पारकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,75,46,25,710 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।अब तक कुल 76 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुकेभारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं देश में महामारी के शुरुआत से लेकर अब तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रमुख राज्यों और शहरों में कोरोना
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,001 नए मामले आए, 1,780 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 12,634 हैं।
- असम में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए, 309 मरीज डिस्चार्ज हुए और 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 515 हैं।
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,437 नए मामले आए, 3,375 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 16,422 हैं।
- केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,427 नए मामले सामने आए, इस दौरान 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 14,334 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामले 66,018 हैं।
- मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 167 नए मामले आए, 286 रिकवरी हुईं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 1,511 हैं।
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 570 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 730 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मृत्यु हुई। कुल सक्रिय मामले 2,545 हैं।