
- भारत,
- 13-Apr-2021 03:02 PM IST
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कूराला गांव में एक नाबालिग लड़के ने झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी बहन की हत्या कर दी और शव को बड़े भाई की मदद से खेत में दफना दिया।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि भाई और बहन गेहूं की कटाई के काम में लगे हुए थे कि इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद भाई ने अपनी बहन के सिर पर बार-बार डंडे से प्रहार किया।उन्होंने बताया कि इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और लड़के ने अपने बड़े भाई के साथ मिल कर शव को खेत में ही दफना दिया।खुर्जा के क्षेत्राधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।