उत्तर प्रदेश / झगड़े के बाद 17 वर्षीय भाई ने की 16 वर्षीय बहन की हत्या, बड़े भाई की मदद से शव दफनाया

बुलंदशहर (यूपी) में 17-वर्षीय लड़के ने 16-वर्षीय बहन की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और बड़े भाई की मदद से उसके शव को खेत में दफना दिया है। बकौल पुलिस, आरोपी भाई और उसकी बहन गेहूं की कटाई का काम कर रहे थे, तभी उनमें झगड़ा हो गया। पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार किया है।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कूराला गांव में एक नाबालिग लड़के ने झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी बहन की हत्या कर दी और शव को बड़े भाई की मदद से खेत में दफना दिया।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भाई और बहन गेहूं की कटाई के काम में लगे हुए थे कि इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद भाई ने अपनी बहन के सिर पर बार-बार डंडे से प्रहार किया।

उन्होंने बताया कि इससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और लड़के ने अपने बड़े भाई के साथ मिल कर शव को खेत में ही दफना दिया।

खुर्जा के क्षेत्राधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।