गाजियाबाद के अपराधियों के हौसले किस तरह से बुलंद हैं, यह सोमवार को सामने आई लूट की एक वारदात दर्शाती है। सोमवार सुबह गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े दो बैंक कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। पुलिस इन्हें अब भी पकड़ने में नाकाम है।जानकारी के अनुसार डासना पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक जा रहे दो कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 25 लाख रुपये लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चेकिंग शुरू की लेकिन अब तक आरोपी उसके हाथ नहीं आए हैं।