- भारत,
- 21-Mar-2025 09:00 PM IST
IPL 2025 New Rules: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस बार का उद्घाटन मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, हालांकि बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे मैच के रद्द होने की स्थिति बन सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर मैच टाई या रद्द होता है तो क्या होगा?
मैच टाई या रद्द हुआ तो क्या होगा?
आईपीएल 2025 में हर टीम को जीतने पर 2 पॉइंट मिलेंगे। यदि कोई मुकाबला बारिश या अन्य कारणों से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांट दिए जाएंगे। यदि मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर के जरिए विजेता का फैसला किया जाएगा और जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट दिए जाएंगे। लीग स्टेज के अंत में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। अगर दो या अधिक टीमों के अंक समान रहते हैं, तो नेट रन रेट (NRR) के आधार पर टॉप-4 टीमों का चयन होगा।क्यों हर टीम हर विरोधी से 2 बार नहीं भिड़ेगी?
आईपीएल 2025 के दौरान 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, लेकिन हर टीम केवल 5 विरोधी टीमों से 2 बार भिड़ेगी, जबकि बाकी 4 टीमों से सिर्फ 1 बार मुकाबला खेलेगी। ऐसा टीमों की सीडिंग प्रणाली के कारण किया गया है, जो पिछले सीजन के प्रदर्शन पर आधारित है।इस आधार पर टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है: ग्रुप ए: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) ग्रुप बी: मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), गुजरात टाइटंस (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- हर टीम अपने ग्रुप की बाकी 4 टीमों से 2-2 बार भिड़ेगी (एक मैच घर पर और दूसरा विरोधी के मैदान पर)।
- दूसरी ग्रुप की समान रैंक वाली टीम से भी दो मुकाबले होंगे।
- दूसरी ग्रुप की अन्य 4 टीमों से सिर्फ 1-1 मैच खेला जाएगा।
प्लेऑफ के नियम
आईपीएल के प्लेऑफ में टॉप-2 टीमों को बड़ा फायदा मिलेगा:- क्वालीफायर 1: पॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमें भिड़ेंगी, विजेता सीधा फाइनल में पहुंचेगा।
- एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच मुकाबला होगा, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
- क्वालीफायर 2: पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच मुकाबला होगा। विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी।
- फाइनल: क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।