- भारत,
- 22-Mar-2025 11:40 AM IST
KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शनिवार (22 मार्च) से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास रहेगा, क्योंकि यह उनके करियर का 400वां T20 मैच होगा। इस मील के पत्थर को छूने वाले कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद केवल तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
T20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 448 मैच
- दिनेश कार्तिक – 412 मैच
- विराट कोहली – 399 मैच (400वां मैच KKR के खिलाफ)
- महेंद्र सिंह धोनी – 391 मैच
- सुरेश रैना – 336 मैच
- शिखर धवन – 334 मैच
T20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 14,562 रन
- एलेक्स हेल्स – 13,610 रन
- शोएब मलिक – 13,537 रन
- कायरन पोलार्ड – 13,537 रन
- डेविड वॉर्नर – 12,913 रन
- विराट कोहली – 12,886 रन