- भारत,
- 14-Apr-2025 11:35 PM IST
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आखिरकार जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। लगातार पांच हार के बाद टीम ने सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
लखनऊ की पारी: पंत की फिफ्टी, मगर कम स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने क्लास का प्रदर्शन करते हुए 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके साथ मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीश पथिराना ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई की पारी: धोनी का धमाका, दुबे और रचिन की सूझबूझ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत सधी हुई रही। रचिन रवींद्र ने 37 और शेख रशीद ने 27 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी। मध्यक्रम में शिवम दुबे ने एक बार फिर साबित किया कि वो बड़े मौके के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, तब कप्तान एमएस धोनी ने अपने पुराने अंदाज़ में धमाका करते हुए मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाए और टीम को जीत की ओर पहुंचाया। चेन्नई ने 19.3 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाज़ी में लखनऊ की कोशिश
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ सके। स्कोर बोर्ड पर 166 रन होने के बावजूद टीम चेन्नई की गहराई के सामने टिक नहीं पाई।
धोनी की कप्तानी में लौटी उम्मीद
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने यह साबित कर दिया कि उन्हें कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता। कप्तान धोनी की रणनीति और अनुभव ने टीम को फिर से आत्मविश्वास दिया है। दूसरी ओर, लखनऊ को अपनी गेंदबाज़ी और डेथ ओवर्स की रणनीति पर काम करने की ज़रूरत है।