PBKS vs RCB / बेंगलुरु ने टॉस जीता, पंजाब के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाटीदार ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया है। वहीं, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

PBKS vs RCB: IPL-2025 में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में पंजाब ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। PBKS ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद 5 मैच जीते हैं तो RCB ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं।

वहीं, दिन के दूसर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल। 

पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 

बेंगलुरु ने टॉस जीता

पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाटीदार ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया है। वहीं, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।